Site icon

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर दिल्ली के इन बेस्ट मार्केट्स में करें शॉपिंग

Karwachauth Festival

Karwa Chauth 2023: भारतीय महिलाओं के लिए करवाचौथ बहुत ही बड़ा त्योहार होता है। जिसकी तैयारियां महीने भर पहले से ही शुरू हो जाती हैं। इस साल करवाचौथ का त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में आपको उस दिन पहने जाने के लिए कपड़े, जूलरी आदि की शॉपिंग कर ही ली होगी, लेकिन अगर ये तैयारियां आपके बिजी शेड्यूल के चलते अब भी बाकी हैं, तो बिना और ज्यादा देर किए निकल जाएं दिल्ली के इन मार्केट्स में। जहां आप एक साथ ले सकती हैं पहनने, ओढ़ने से लेकर पूजा-पाठ के लिए हर एक जरूरी चीज़। सबसे अच्छी बात कि इन जगहों से आप बजट में खरीददारी कर सकती है।

ये हैं करवाचौथ शॉपिंग के लिए बेस्ट मार्केट्स

चांदनी चौक

चांदनी चौक को सिर्फ वेडिंग शॉपिंग डेस्टिनेशन नहीं है यहां से आप हर तरह की शॉपिंग कर सकती हैं। फिर चाहे वो करवाचौथ के लिए हो या फिर दिवाली। चांदनी चौक में आप कम बजट में काफी सारी चीज़ें खरीद सकती हैं। कपड़ों की तो वैराइटी यहां है ही साथ ही जूलरी, घर सजावट, पूजा-पाठ हर एक चीज़ में ऑप्शन्स ही ऑप्शन्स हैं।

लाजपत मार्केट

लाजपत मार्केट में तो दीपावली के आस-पास फेस्टिवल जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। दुकानें रंग-बिरंगे कपड़ों, जूलरी, फुटवेयर्स से सजी हुई हैं। यहां तो आपको हर एक चीज़ के कई ऑप्शन्स मिलेंगे, जो आपको कनफ्यूज भी कर सकते हैं।

सरोजिनी मार्केट

अगर आप करवाचौथ के लिए खूबसूरत साड़ी ढूंढ़ रही हैं या मैचिंग जूलरी, यहां मिलेगा सबकुछ। वैसे सरोजिनी नगर मार्केट खासतौर से बजट शॉपिंग के लिए जाना जाता है। मोलभाव करने आता है तो इससे बेस्ट जगह कोई दूसरी हो ही नहीं सकती। करवाचौथ के अलावा यहां से आप विंटर वेयर्स, पार्टी वेयर्स की भी शॉपिंग कर सकती हैं।

तिलकनगर मार्केट

वेस्ट दिल्ली की इस मार्केट में भी साल के ज्यादातर महीने लोगों की भीड़ देखने को मिल ही जाती है। ब्राइडल कपड़ों के अलावा नॉर्मल ओकेजन्स तक यहां हर एक चीज़ मिल जाएगी आपको अपने बजट में। रेडीमेड कपड़ों के अलावा फुटवेयर्स, लेस, दुपट्टे, घर सजावट तक की लगभग हर एक चीज आपको आसानी से यहां मिल जाएगी।

Exit mobile version