Site icon

विदेश जाने का मन है पर बजट दे रहा जवाब तो करें इन देशों की सैर

Singapore

Singapore

विदेश जाने का मन है पर बजट दे रहा जवाब तो करें इन देशों की सैर…सस्ते में बन जाएगा काम…

वैसे विदेश टूर काफी खर्चीला होता है। इसलिए ज्यादातर लोग विदेश घूमने का प्लान ही नहीं करते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई देश ऐसे हैं, जहां आप कम खर्च में भी विदेश घूमने का शौक पूरा कर सकते हैं। यहां घूमना बिल्कुल आपके बजट के अनुसार होगा। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही देशों के बारे में जहां आप सस्ते में भी विदेश घूमकर आ सकते हैं। ये ट्रिप बिल्कुल आपके बजट के अनुरूप ही होगी।

सिंगापुर

दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में एक सिंगापुर उन सैलानियों के लिए जन्नत है जिनके लिए ट्रैवलिंग का मतलब सबसे पहले शॉपिंग और स्वादिष्ट व्यंजन का मजा उठाना है. यहां यूनिवर्सल स्टूडियो है और कई बेहद सुंदर समुद्र तट हैं जहां बड़े पैमाने पर पर्यटक आते हैं. इस देश को भी आप 40 से 50 हजार रुपये बजट में घूम सकते हैं।

मिस्र

मिस्र अपनी संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है. ये फिरौनों का देश है जहां नील नदी, शानदार पिरामिड और कई प्राचीन मंदिर और मस्जिदें हैं. यहां भी घूमने के लिए प्रति व्यक्ति का खर्च करीब 50 हजार के आसपास है।

श्रीलंका

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका के जंगल से लेकर मैदान और पहाड़ से लेकर रेतीले समुद्र तट, यहां आने वाले सैलानियों को खूब लुभाते हैं. यहां घूमने के लिए प्रति व्यक्ति को महज 35 से 40 हजार ही खर्च करने होते हैं।

थाईलैंड 

थाईलैंड भव्य शाही महलों, प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों, सुदंर समुद्र तटों और रोमांचक नाइटलाइफ़ के भी लिए जाना जाता है। ये सैलानियों के बीच काफी पॉपुलर है जिसकी एक वजह ये भी है कि ये देश घूमने-फिरने के लिहाज से काफी किफायती है. 40 से 50 हजार रुपये में इस देश की बजट यात्रा की जा सकती है।

म्यांमार

म्यांमार सैलानियों के बीच अपनी आश्चर्यजनक सुंदरता के कारण काफी मशहूर है। यहां बड़े पैमाने पर भारतीय सैलानी पहुंचते हैं क्योंकि ये उनके लिए काफी किफायती जगहों में एक है. इस देश को आप महज 35 से 40 हजार खर्च कर घूम सकते हैं।

Exit mobile version