Site icon

मसूरी – गर्मियों में घूम आएं पहाडिय़ों की रानी…

Kufri_hills

गर्मियों में घूम आएं पहाडिय़ों की रानी…मसूरी…


गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में आप भी चिलचिलाती धूप से राहत पाने किसी ठंडे पहाड़ी क्षेत्रों में जानें का प्लान तो जरूर बना रहे होंगे। वैसे भी घूमना स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। तो चलिए आज हम बात करते हैं मसूरी की, जिसे पहाडिय़ों की रानी के नाम से जानता है। ये जगह उत्तराखंड में है। गर्मी में यानी मार्च से जून तक औसत तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस रहता है। इस समय के दौरान मौसम काफी सुखद होता है। वैसे तो मसूरी में घूमने की बहुत सी जगह हैं, लेकिन आज हम आपको बताते हैं इसके कुछ पसंदीदा जगहों के बारे में…

अगर आप मसूरी जा रहे हैं तो माल रोड से गन हिल तक केबल की सवारी जरूर करें।


केबल कार की सवारी
अगर आप मसूरी जा रहे हैं तो माल रोड से गन हिल तक केबल की सवारी जरूर करें। गन हिल समुद्र तल से 6,800 फीट की ऊंचाई पर है और मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है।
माल रोड पर घूमना
मसूरी का माल रोड आपका दिल जीत लेगा। अगर आप इस बाजार का मजा लेना चाहते हैं तो शाम के समय यहां निकलें और चारों ओर घूमें।
केम्प्टी फॉल
गर्मी के मौसम में पर्यटकों को केम्प्टी फॉल्स के तल पर नहाना बहुत पसंद आता है। इसमें सैकड़ों पर्यटकों के एक साथ जाने की व्यवस्था है।
क्लाउड्स एंड की सैर
ओक और देवदार के जंगल से घिरा हुआ क्लाउड्स एंड मसूरी के मुख्य शहर से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर है और यह पहाडिय़ों और आरामदेह वातावरण के खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है।

Exit mobile version