Site icon

पर्यटन स्थल शिमला-मनाली, कुल्लू में भारी बारिश

Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के सोलन और हमीरपुर जिलों में रविवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. वहीं कुल्लू के मोहल में भारी बारिश में कई वाहन बह गए और क्षतिग्रस्त हो गए. जेसीबी वाहन की मदद से उन वाहनों को निकाला गया. वहीं राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार रविवार को हमीरपुर और शिमला जिले में एक-एक व्यक्ति डूब गया.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में बारिश के कारण कई पेड़ सड़क पर गिर गए, जिससे दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित राज्य में 126 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई.
आपातकालीन केंद्र ने कहा कि राज्य भर में 141 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई.  मौसम विभाग ने 26 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने जबकि 27-29 जून तक गरज के साथ बौछारें पडऩे के साथ आंधी चलने संबंधी येलो अलर्ट भी जारी किया है.

पर्यटन स्थल शिमला-मनाली, कुल्लू में भारी बारिश

सरकार ने पर्यटकों के लिए जारी की एडवाइजरी

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों के लिए गाइडलाइन जारी की है. अपने बयान में निगम अध्यक्ष आर. एस. बाली ने पर्यटकों को मोबाइल फोन पर हमेशा जीपीएस लोकेशन चालू रखने, निर्देशित मार्गों से ही यात्रा करने और मौसम की जानकारी लेते रहने और गाड़ी धीमी चलाने का परामर्श दिया है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को लापरवाही से गाड़ी चलाने से बचना चाहिए और पहाड़ों की गरिमा बनाए रखते हुए यात्रा का आनंद लेना चाहिए. वहीं सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात, पर्यटन और रेलवे) ने लोगों को सलाह देते हुए उन्हें पानी से जुड़ी गतिविधियों से दूर रहने को कहा है.

उन्होंने कहा कि, यात्रियों और आम जनता को यह सलाह दी जाती है कि वो नदी के किनारे या ऐसी जगह जहां भूस्खलन की आशंका हो, वहां से दूर रहें और वहां जाने से बचें. एक स्थानीय रिपोर्ट में जारी किए गए परामर्श के हवाले से कहा गया है कि सार्वजनिक वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और सड़क निर्माण स्थलों पर बगैर जरूरत के रुकने से बचने को कहा गया है.

Exit mobile version