Site icon

सितंबर में भारत की इन खूबसूरत जगहों की करें सैर, जल्द बना लें प्लान

मॉनसून तकरीबन खत्म होने वाला है साथ ही सितंबर का महीना भी आने वाला है। यह मौसम कई मायनों में घूमने के लिए खास होता है। एक तरफ बरसात के बाद धरती हरी चादर ओढ़े दिखाई देती है तो वहीं इस दौरान बहुत ज्यादा गर्मी नहीं पड़ती।ऐसे में सितंबर का महीना काफी सही माना जाता है। सितंबर महीने में भारत की कई खूबसूरत जगहों पर फेस्टिवल्स का आयोजन होता है। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको भारत की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो बारिश के मौसम के बाद बेहद ही सुंदर लगती हैं। आप भी जानिए उन जगहों के बारे में

सितंबर में भारत की इन खूबसूरत जगहों की करें सैर, जल्द बना लें प्लान

सितंबर में खूबसूरत जगहों की करें सैर

जीरो, अरुणाचल प्रदेश- अगर आप शॉर्ट ट्रिप की प्लानिंग में हैं तो अरुणाचल प्रदेश स्थित जीरो आपके लिए परफेक्ट जगह साबित हो सकती है। यहां के सुंदर पहाड़ और हरियाली आपका दिल जीत लेगी। 29 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक हर साल यहां पर एक फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाता है जिसका नाम जीरो फेस्टिवल ऑफ म्यूजिक है। इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां आते हैं। जीरो अरुणाचल प्रदेश का एक विचित्र पुराना शहर है, जो आपा तानी जनजाति का घर है और अपनी देवदार की पहाड़ियों, जीरो महोत्सव और चावल के खेतों के लिए प्रसिद्ध है।

मरखा वैली, लद्दाख- मरखा वैली ट्रेक लद्दाख के मशहूर ट्रेक में से एक है। इस ट्रेक के दौरान आपको बीच-बीच में काफी खूबसूरत नजारे, गांव , पहाड़ आदि देखने को मिलेंगे। मरखा वैली ट्रेक को लद्दाख का काफी मुश्किल ट्रेक माना जाता है लेकिन अगर आप यहां जाते हैं तो आपको एक अलग ही तरह का अनुभव होगा।

दमन और दीव- गुजरात में मौजूद दमन और दीव बेहद ही खूबसूरत द्वीप है। आप अपने तनाव को दूर करने के लिए यहां कुछ वक्त गुजार सकते हैं। यहां की वास्तुकला में आप गुजराती और पुर्तगाली संस्कृतियों की झलक भी देख सकते हैं। नैदा गुफाएं, दीव संग्रहालय, आईएनएस खुकरी मेमोरियल, ज़म्पा गेटवे, पानीकोटा किला, दीव किला, गंगेश्वर मंदिर और असीसी के सेंट फ्रांसिस चर्च यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

Exit mobile version