राजस्थान को रॉयल स्टेट कहा जाता है। वैसे राजस्थान की पूरे विश्व में एक अलग ही पहचान है। यहां का हर शहर काफी खूबसूरत और देखने लायक है। पर्यटन का अगर आप शौक रखते हैं तो राजस्थान अवश्य घूम आएं। वहीं आज हम आपको बता रहे राजस्थान के एक शहर किशनगढ़ के बारे में…इसे यहां का स्विट्जरलैंड कहा जाता है। एक बात और यहां कई फिल्मों और गानों की शूटिंग भी हुई है।
राजस्थान का किशनगढ़ जैसा दिखता है उसे आप देखकर यही कहेंगे कि ये स्विट्जरलैंड तो नहीं। यहां हर तरफ नजर घूमाने के बाद आपको सिर्फ सफेद रंग की चट्टाने, नीला पानी दिखाई देता है। जिसे देखकर ऐसा लगता है की मानों चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ हैं।
किशनगढ़ है राजस्थान का स्विट्जरलैंड… कई फिल्मों और गानों की भी हुई शूटिंग…
वर्तमान समय में यह राजस्थान की मार्बल नगरी के नाम से विख्यात है। यहाँ किशनगढ़ डम्पिंग यार्ड भी है। सम्पूर्ण स्लेरी (सफेद पाउडर ) को एक निश्चित जगह डालने से डंपिंग यार्ड का निर्माण हुआ । किशनगढ़ डंपिंग यार्ड को राजस्थान के स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। बरसात के मौसम में यहां का दृश्य स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों जैसा दिखाई देता है। डंपिंग यार्ड में प्रवेश करने के लिए किशनगढ़ की मार्बल एसोसिएशन से परमिशन लेना जरुरी है ।
डंपिंग यार्ड में घूमने जाने का टाइम सुबह 10 बजे से शाम 6.00 तक है । यहां राजस्थान सहित बाहरी राज्य के पर्यटक भी घूमने आते हैं और अब विदेशी सैलानी भी आने लगे हैं। अब तक किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध कलाकार शूटिंग कर चुके है । अनिल कपूर की फिल्म थार , टाइगर श्रॉप और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3, कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म किस – किस से प्यार करू… आदि फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। यह जगह फोटोसूट और एल्बम सूट के लिए भी अत्यधिक लोकप्रिय है सुनाक्षी सिन्हा ,प्रभु देवा सहित अन्य कलाकार यहां एल्बम की शूटिंग कर चुके हैं।