Site icon Trips N Trippers

वैलेंटाइन डे : कम बजट में करें इन रोमांटिक जगहों की सैर…

अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे पर किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जाने की योजना बना रहे हैं तो कम बजट में भी भारत की इन खूबसूरत और रोमांटिक जगहों की सैर कर सकते हैं।

कसौल
हिमाचल प्रदेश में वैसे तो कई हिल स्टेशन हैं, जहां आप कम बजट में घूम सकते हैं। कपल वैलेंटाइन डे के मौके पर सफर की योजना बना रहे हैं तो हिमाचल के कसौल की ओर रुख करें। दिल्ली से कसौल की दूरी 517 किमी. है। पहले से होटल में कमरे की बुकिंग करके जाएंगे तो 500 से 700 रुपये में आपको अच्छा होटल रूम मिल जाएगा।

वैलेंटाइन डे : कम बजट में करें इन रोमांटिक जगहों की सैर...

धर्मशाला
कपल वैलेंटाइन डे पर धर्मशाला घूमने जा सकता है। कम बजट और शांत माहौल होने के कारण कपल्स के शिमला-मनाली से अधिक सुकून धर्मशाला में मिलेगा। दिल्ली से धर्मशाला की दूरी 475 किमी है।

जयपुर
वैलेंटाइन डे हल्की सर्दी के मौसम में मनाया जाता है। ऐसे में पार्टनर के साथ आप बहुत अधिक सर्दी वाली जगह पर जाने से बचना चाहते हैं तो राजस्थान की पिंक सिटी यानी जयपुर घूमने जा सकते हैं। दिल्ली से जयपुर की दूरी 300 किमी है।

लैंसडाउन
फरवरी के महीने में उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर भी घूमने की योजना बना सकते हैं। कपल अगर वैलेंटाइन मनाने के लिए जा रहा है तो उत्तराखंड के लैंसडाउन जा सकता है। लैंसडाउन दिल्ली से लगभग 250 किमी की दूरी पर है। बस या ट्रेन से यहां पहुंचने के लिए आपको 500 से 1000 रुपये तक खर्च करने हो सकते हैं। 500 से 800 रुपये में आपको एक रात के लिए कमरा मिल जाएगा।

वैलेंटाइन डे : कम बजट में करें इन रोमांटिक जगहों की सैर...
Exit mobile version