Site icon Trips N Trippers

विश्व धरोहर सप्ताह , आगरा स्मारकों में निःशुल्क प्रवेश

taj mahal

विश्व धरोहर सप्ताह के तहत आगरा और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में एएसआई के सभी स्मारकों पर आज 19 नवंबर को निःशुल्क प्रवेश काफी सफल रहा। सुबह से ही ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों की लगातार भीड़ उमड़ती रही। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में परिवारों के साथ पहुंचे और बिना टिकट अपनी ही धरोहर को नए नजरिए से देखने का मौका मिला।

पर्यटकों ने निःशुल्क किया दिदार

विश्व धरोहर सप्ताह , आगरा स्मारकों में निःशुल्क प्रवेश

फतेहपुर सीकरी में पूरे दिन एक खास माहौल बना रहा। कई स्कूल समूहों ने ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण किया, जहां गाइडों और एएसआई की टीम ने छात्रों को स्मारकों की कहानी सरल अंदाज में समझाई। शाम की ओर आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल और भी जीवंत कर दिया।

एएसआई अधिकारियों के अनुसार, इस पहल ने न सिर्फ फुटफॉल बढ़ाया, बल्कि लोगों में विरासत संरक्षण के महत्व को लेकर रुचि भी जागी है। कई पर्यटकों ने कहा कि ऐसे खुले दिनों से लोगों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों को जानने का बढ़िया अवसर मिलता है।

Exit mobile version