Site icon Trips N Trippers

हमारे देश में एडवेंचर और रिलिजन टूरिज्म की बहुत संभावनाएं : श्रेयस तलपड़े

Anil-Kumar

जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, ट्रिप्स एन ट्रिपर्स एवं छत्तीसगढ़ी क्रिएशन के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने चलो चले प्रकृति की ओर…ड्राइव फॉर टूरिज्म… के तहत छत्तीसगढ़ कार रैली का आयोजन किया गया। 1 अप्रैल होटल ग्रैंड इम्पेरिया, वीआईपीरोड, से शुरू हुई और यह रैली 2 अप्रैल को नवनिर्मित पर्यटन परिपूर्ण जि़ला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीर चबूतरा तक समापन किया गया।


चलो चले प्रकृति की ओर…ड्राइव फॉर टूरिज्म… को बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने रवाना किया। इस अवसर पर श्रेयस ने छत्तीसगढ़ पर्यटन को लेकर अपनी बात भी रखी। श्रेयस ने यहां के वातावरण को सुखद बताया और मौका मिलने पर फिर छत्तीसगढ़ आने की बात कही। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की है। उन्होंने राज्य सरकार की फिल्म नीति को भी सराहा। साथ ही श्रेयस ने कहा कि हमारे देश में एडवेंचर और रिलिजन टूरिज्म की बहुत संभावनाएं हैं। श्रेयस ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन को लेकर अपनी बात भी रखी। उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण और मौसम काफी अच्छा है। यहां पर्यटन का क्षेत्र काफी विस्तृत है।

एडवेंचर और रिलिजन टूरिज्म

हमारे देश में एडवेंचर और रिलिजन टूरिज्म की बहुत संभावनाएं : श्रेयस तलपड़े

कौन प्रवीण ताम्बे फिल्म के कुछ सीन छत्तीसगढ़ में ही फिल्माए गए

श्रेयस तलपड़े ने अपनी फिल्म कौन प्रवीण ताम्बे को लेकर कुछ रोचक बातें कही। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2022 यानी आज से ठीक एक साल पहले उनकी ये फिल्म रिलीज हुई थी। और आज एक अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ में आपके बीच आकर काफी अच्छा लग रहा है।  इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस फिल्म के कुछ सीन छत्तीसगढ़ के स्टेडियम में फिल्माए गए थे। उनका कहना है कि उन्होंने बहुत सारे लोकेशन देखें, पूरे देश में, लेकिन यहां का वातावरण और मौसम के अनुसार यहां शूटिंग करना काफी सुखद रहा।

जय जोहार…छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा
श्रेयस ने कार्यक्रम की शुरूआत जय जोहार…से की। वहीं उन्होंने कार्यक्रम के समापन अवसर पर छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा…कहकर प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया।

दो बार और छत्तीसगढ़ आ चुके हैं श्रेयस
आपको बता दें कि श्रेयस इससे पहले दो बार और छत्तीसगढ़ आ चुके हैं।  श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड के कलाकार हैं उन्होंने ने हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया हैं। उन्होंने फिल्म गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, हाउसफुल 2 और गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा में श्रेयस ने हिंदी डबिंग की है। वे इस फिल्म के मशहूर डॉयलॉग… मैं झुकेगा नहीं… से काफी मशहूर भी हुए हैं।

Exit mobile version