Site icon

देश के इन 36 खूबसूरत गाँवों को मिला सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम 2024 का सम्मान

kumarkom

भारत की ग्रामीण धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए 27 सितंबर 2024, को विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने देश के 36 गाँवों को ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम 2024’ पुरस्कार से नवाज़ा।

यह पहल 2023 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य ऐसे गाँवों की पहचान करना था जो सामुदायिक मूल्यों, सांस्कृतिक धरोहरों और प्राकृतिक संपत्ति को संरक्षित और संवर्धित करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इस प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण में देशभर से 991 गाँवों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 36 गाँवों को 8 अलग-अलग श्रेणियों में विजेता घोषित किया गया।

इस प्रतियोगिता का मकसद न सिर्फ ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि उन गाँवों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाना भी है जो अपनी अनूठी सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को संजोए हुए हैं। इस बार के विजेता गाँव न केवल भारतीय, बल्कि विदेशी पर्यटकों के भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

देश के इन 36 खूबसूरत गाँवों को मिला सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम 2024 का सम्मान


ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन

पर्यटन मंत्रालय का कहना है कि इन गाँवों की पहचान और पुरस्कार से ग्रामीण पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा। इन गाँवों में पर्यटकों के लिए खास सुविधाएं और अनुभव प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

साहसिक पर्यटन श्रेणी (Adventure Tourism) :

धुधमारस, छत्तीसगढ़
अरू, जम्मू-कश्मीर
कुतलुर, कर्नाटक
जखोल, उत्तराखंड

कृषि पर्यटन श्रेणी (Agri Tourism):

कुमारकोम, केरल
करडे, महाराष्ट्र
हंसली, पंजाब
सूपी, उत्तराखंड
बड़ानगर, पश्चिम बंगाल

समुदाय आधारित पर्यटन श्रेणी (Community Based Tourism) :

चित्रकोट, छत्तीसगढ़
मिनिकॉय आइलैंड, लक्षद्वीप
सियालसुक, मिज़ोरम
देवमाली, राजस्थान
अल्पना ग्राम, त्रिपुरा
शिल्प श्रेणी (Craft):

सुआलकुची, असम
प्राणपुर, मध्य प्रदेश
उम्देन, मेघालय
मणिबंध, ओडिशा
निर्मल, तेलंगाना

विरासत श्रेणी (Heritage):

हाफेश्वर, गुजरात
आंद्रो, मणिपुर
माफ्लंग, मेघालय
कीलादि, तमिलनाडु
पुरा महादेव, उत्तर प्रदेश

जिम्मेदार पर्यटन श्रेणी (Responsible Tourism):

दुधानि, दादर और नगर हवेली एवं दमन और दीव
कडलुंडि, केरल
तार विलेज, लद्दाख
सबरवानी, मध्य प्रदेश
लाडपुरा खास, मध्य प्रदेश

आध्यात्मिक और कल्याण श्रेणी (Spiritual And Wellness):

अहोबिलम, आंध्र प्रदेश
बंदोरा, गोवा
रिकीपीठ, झारखंड
मेलकलिंगम पट्टी, तमिलनाडु
सोमासिला, तेलंगाना

वाइब्रेंट विलेज श्रेणी (Vibrant Village):

हर्सिल, उत्तराखंड
गुंजी, उत्तराखंड

Exit mobile version