बारनवापारा में 16–18 जनवरी को ‘सिटिज़न साइंस बर्ड सर्वे’
छत्तीसगढ़ की जैव-विविधता के संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य में ‘सिटिज़न साइंस बर्ड सर्वे’ का आयोजन 16 से 18 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस सर्वे में अनुभवी बर्डर्स, शोधकर्ताओं और प्रकृति प्रेमियों को भाग लेने का मौका मिलेगा।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह सर्वे क्षेत्र की पक्षी प्रजातियों के दस्तावेजीकरण और संरक्षण रणनीतियों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।
श्री धम्मशील गणवीर (IFS), अतिरिक्त प्रभार CEO ,सिरपुर विशेष प्रक्षेत्र विकास प्राधिकरण (SADA), अधीक्षक, बारनवापारा अभयारण्य, वनमण्डलाधिकारी, बलोदाबाजार वनमण्डल ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को वैज्ञानिक पक्षी-अवलोकन में शामिल करना और बारनवापारा की समृद्ध पक्षी-विविधता का डेटाबेस तैयार करना है।
उन्होंने कहा कि अभयारण्य का विस्तृत हरित क्षेत्र और शांत वातावरण विभिन्न प्रवासी व स्थानीय पक्षियों के लिए उपयुक्त आवास प्रदान करता है, जिससे यह सर्वे बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।

पंजीकरण 15 दिसंबर तक
पंजीकरण 15 दिसंबर 2025 तक खुला है। इच्छुक प्रतिभागी लिंक या फ्लायर में दिए गए QR कोड का उपयोग करके आवेदन कर सकते हैं। सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्द पंजीकरण करने की अपील की गई है।
तारीख: 16–18 जनवरी 2026
स्थान: बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य
पंजीकरण लिंक: bit.ly/48ebh9m
सर्वे के दौरान प्रतिभागियों को टीमों में बांटकर विभिन्न क्षेत्रों में पक्षी-अवलोकन कराया जाएगा। पक्षियों की पहचान, व्यवहार और उनकी उपस्थिति से जुड़े डेटा को फील्ड में ही दर्ज किया जाएगा, जिसका उपयोग भविष्य की संरक्षण योजनाओं में किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क का प्रावधान वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है।