Site icon

पहली टूरिस्ट ट्रेन बिलासपुर से होगी रवाना

Bilaspur

क्षेत्रीय रेल प्रबंधक, एसईसीआर कोरबा के द्वारा बताई “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” की संकल्पना, भारतीय रेलवे व आईआरसीटीसी के संयुक्त तत्वावधान में एसईसीआर की पहली टूरिस्ट ट्रेन 17 जुलाई को बिलासपुर स्टेशन से शाम 4 बजे तिरुपति बालाजी प मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की 6 दिवसीय यात्रा के लिए होगी रवाना। इस विशेष टूरिस्ट टूर प्लानिंग के लिए बिलकुल नई-नवेली ट्रेनें उपयोग की जा रहीं हैं, जिन्हें अगले पांच साल के लिए ले लिया गया है, जो अलग-अलग डेस्टिनेशन प्लान के तहत साल में कुल 24 टूर ट्रिप पर यात्रियों को लेकर जाएगी।

पर्यटन और धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की ओर से यह पहल की जा रही है। जिसका लाभ लेकर लोग अपने परिवार, मित्रजनों के साथ अपनी यात्रा को मनोरंजन और यादगार बना सकते हैं। ट्रेन के भीतर एक छोटा सा मंदिर होगा, पंडित भी होंगे, जिसमें यात्री पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन कर सकेंगे। ढोलक आदि के साथ टूर स्कवॉड की टीम भी सहायता करेगी। कैरम, लूडो व शतरंज भी उपलब्ध होगा, जिसका यात्री अपने परिवार के साथ आनंद लेते हुए यात्रा को यादगार बना सकेंगे। इस तरह अपना देश और देवालय दर्शन करने भारतीय ट्रेन की यह विशेष पहल है।

एसईसीआर की इस ट्रेन में लूडो-चेस और कैरम ही नहीं, भीतर एक छोटा सा मंदिर भी है, भजन-कीर्तन करते करें यात्रा और देखें अपना देश-देवालय:- एआरएम जगदीप

यह बातें क्षेत्रीय रेल प्रबंधक कोरबा जगदीप (आइआरटीएस) ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन स्थित एआरएम कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी संयुक्त तत्वावधान में एक टूरिस्ट ट्रेन लॉच की जा रही है। एक भारत श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश की संकल्पना को प्रोत्साहित करते हुए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के अंतर्गत पहली ट्रेन 17 जुलाई को रवाना होगी।

पहली टूरिस्ट ट्रेन बिलासपुर से होगी रवाना

यह ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजे रवाना होगी। अगले दिन यह तिरुपति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो रात्री का विश्राम होगा। इस दौरान तिरुपति में पांच सर्वप्रमुख देवालयों का दर्शन कराया जाएगा। इनमें तिरुपति श्री बालाजी मंदिर, पद्मावति मंदिर, कानिपाकम मंदिर,श्रीनिवास मन्नापुरम मंदिर और श्रीकालहस्ती टेंपल शामिल हैं। अगले दिन 20 जुलाई को ट्रेन शाम को तिरुपति से मरकापुर स्टेशन, जो श्रीसैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के लिए सबसे नजदीकी स्टेशन है, के लिए रवाना होगी। सुबह वहां से बस के माध्यम से यात्रियों को मल्लिकार्जुन ले जाया जाएगा, जहां फ्रेशअप की सुविधा होगी।

इसके बाद 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल मल्लिकार्जुन के दर्शन कराए जाएंगे। उसके बाद सभी यात्रियों को वापस मरकापुर स्टेशन लाया जाएगा और वहां से वापस घर लौटेंगे। यह यात्रा कुल पांच रात्रि व छह दिनों की होगी। एआरएम जगदीप के अलावा इस प्रेसवार्ता में आईआरसीटीसी सिकंदराबाद से आए ज्वाइंट जनरल मैनेजर किशोर सत्या, एरिया अफसर आईआरसीटीसी रायपुर राजीव कुमार व आईआरसीटीसी बिलासपुर ऑफिस से भानु प्रकाश मौजूद रहे।

आप भी कर रहे  पर्यटन या धार्मिक यात्रा की प्लानिंग तो अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क, वेबसाइट पर लॉग-इन :-
आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट- https://www.irctctourism.com
राजीव कुमार, एरिया आफिसर रायपुर (आईआरसीटीसी) – 9390112759
भानु प्रकाशबिलासपुर आफिस (आईआरसीटीसी) – 8287932242 ,  8287932329
——————————————————————————————————————————

Exit mobile version