Site icon

रायपुर को दो नई फ्लाइट्स का तोहफा

flight

10 जनवरी 2025 से शुरू होगी सेवा

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर से अब हैदराबाद के लिए दो नई फ्लाइट्स का तोहफा । इंडिगो एयरलाइंस ने यह सेवा 10 जनवरी से शुरू करने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को सफर में और आसानी होगी।

पहली फ्लाइट हैदराबाद से शाम 6:45 बजे रवाना होकर रात 8:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद, यह फ्लाइट रात 8:50 बजे रायपुर से उड़ान भरकर रात 10:45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। दूसरी फ्लाइट हैदराबाद से शाम 4:35 बजे चलेगी और शाम 6:15 बजे रायपुर पहुंचेगी। फिर रायपुर से यह फ्लाइट शाम 6:35 बजे उड़ान भरकर रात 8:25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

रायपुर को 2 नई फ्लाइट्स का तोहफा

रायपुर को दो नई फ्लाइट्स का तोहफा

एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही रायपुर से राजकोट और जयपुर के लिए भी फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी, जिनकी यात्रियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। इन नई फ्लाइट्स के शुरू होने से रायपुर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी, जिससे यात्रियों को सफर के लिए और अधिक ऑपशन्स मिलेंगे।

Exit mobile version