Site icon

सीएम ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

Ram Van Gaman Path

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने नगरी-सिहावा के मुकुंदपुर में आयोजित समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति और विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। यह नव निर्मित पर्यटन स्थल राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत बनाई गई है।

नगरी के मुकुंदपुर में 8 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से भगवान श्री राम की प्रतिमा, श्री राम वाटिका, दीप स्तंभ, एलइडी ब्राडिंग, सप्तऋषि की मूर्तियां, प्रवेश द्वार, 1 कॉटेज, पार्किंग, एप्रोच रोड, पर्यटक सूचना केन्द्र, कलवर्ट निर्माण, कॉटेज निर्माण, लॉन डव्हलपमेंट, सीसीटीवी, यज्ञशाला, जनसुविधा केन्द्र, ड्रेन, विद्युतीकरण, ओव्हरहेड वॉटर टैंक, स्टेयर्स, सीढ़ी निर्माण, मॉडयूलर शॉप, सप्तऋषि स्थल का विकास, साइनेजेस, गजीबो, बाउण्ड्रीवॉल, साइट डव्हलपमेंट, गार्ड रूम का निर्माण किया गया है।

राम वन गमन पर्यटन परिपथ

वहीं, श्रृंगी ऋषि आश्रम सिहावा में करटेन वॉल ( म्यूरल के साथ), प्रवेश द्वार, रेलिंग एवं शेड निर्माण, गजिबो, सौदर्यीकरण, विद्युतीकरण, यज्ञशाला (पहाड़ी पर ), इंटरनल प्लम्बिंग, श्रृंगी ऋषि आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण, पाथवे का विकास, जनसुविधा केन्द्र सहित विभिन्न अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहा कि “कर्णेश्वर महादेव और कुलेश्वर महादेव की पुण्य भूमि से माघी पुन्नी मेले की शुरूआत होती है। भगवान श्रीराम के चरण जहां जहां पड़े हैं, उन्हें विकसित करने की जिम्मेदारी हमने ली है। हमारी सरकार भगवान श्रीराम के पुण्यस्थलों को विकसित करने के साथ-साथ कृष्ण कुंज भी तैयार कर रही है।

Exit mobile version