Trips N Trippers

Trips N Trippers / Destinations  / इस देश में भारत के 1 हजार रुपए की कीमत है 5 लाख रुपए
4 Apr

इस देश में भारत के 1 हजार रुपए की कीमत है 5 लाख रुपए

अगर आपको विदेश घूमना है मगर बजट भी ज्यादा नहीं है तो हम आपको बता रहे हैं ऐसा खूबसूरत देश जहां जाते ही आपके 1 हजार रुपए 5 लाख रुपए में बदल जाएंगे और आप मात्र 50 हजार रुपए में बड़े ही शान के साथ यहां घूमने का मजा भी ले सकते हैं।हम बात कर रहे हैं एक ऐसे देश की जो दिखने में बेहद खूबसूरत है वहीं इस देश का कल्चर भी काफी पुराना है। यह देश कोई और नहीं ईरान है जहां एक भारतीय रुपये की कीमत 507.22 ईरानियन रियाल है। जी हां अगर आपके पास एक हजार भारतीय रुपया है तो वहां जाते ही ये पांच लाख ईरानियन रियाल कीमत में बदल जाएगा।

इस देश में भारत के 1 हजार रुपए की कीमत है 5 लाख रुपए

राजसी ठाट के साथ मिल सकता है घूमने का मजा

बता दें कि ईरान की यह हालत अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण हुई है। अमेरिका ने इस देश पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए हुए हैं। जिसके कारण इस देश की आर्थिक हालत बेहद खराब है। मगर आपको एक और बात बता दें कि इस देश में डॉलर लेकर जाते हैं तो आपको सजा भी हो सकती है। दरअसल, ईरान में डॉलर रखना जुर्म है।

अगर आपके पास 50 हजार रुपये कीमत हैं तो आप ईरान में काफी लग्जरी तरीके से घूम सकते हैं। आप यहां के फाइव स्टार होटल में रुक कर ईरानी फूड का मजा ले सकते हैं। साथ ही बहुत सारी खरीदारी कर भारत वापिस आ सकते हैं।

आपको बता दें कि ईरान की मिठाइयां और वहां के सूखे मेवे पूरी दुनिया में फेमस हैं। इसके अलावा आपको ईरान में एक से बढ़ कर एक एंटीक चीजें भी मिलती हैं जो आपके घर की शोभा बढ़ा सकते हैं।