Trips N Trippers

Trips N Trippers / Destinations  / इस फोर स्टार होटल तक पहुंचने के लिए चढ़नी पड़ती हैं 60 हजार सीढ़ियां
4 Apr

इस फोर स्टार होटल तक पहुंचने के लिए चढ़नी पड़ती हैं 60 हजार सीढ़ियां

आपने दुनिया में ऐसे कई होटल हैं, जो काफी अनोखे होंगे। मगर हम आपको बताते हैं एक ऐसे फोर स्टार होटल के बारे में जहां तक पहुंचने के लिए लोगों को 60 हजार सीढ़ियां चढनी पड़ती है।

यह अनोखा होटल है चीन में है, जो येल्लो माउंटेंस पर स्थित है। इस फोर स्टार होटल का नाम है जेड स्क्रीन होटल। यह होटल 1830 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। होटल में ऊपर पहुंचने पर हंगशन माउंटेन रेंज का सुंदर नजारा देखने को मिलता है।

इस फोर स्टार होटल तक पहुंचने के लिए चढ़नी पड़ती हैं 60 हजार सीढ़ियां

यह होटल दुनिया का एकमात्र ऐसा फोर स्टार होटल है, जहां आप इतनी ऊंचाई तक सीढ़ियां चढ़कर जा सकते हैं। लेकिन यहां आने वाले ज्यादातर पर्यटक इस पहाड़ पर चढ़ने के रोमांच और इसके सबसे सुंदर नजारों का लुफ्त उठाने के लिए सीढ़ियों से जाना पसंद करते है। आपको बता दें कि उंचाई प होने के साथ-साथ यह होटल काफी लगजरी भी है। इस होटल में स्पा और स्विमिंग पूल भी है।

इस होटल में ज्यादातर कपल्स सीढ़िया चढ़कर उपर तक आते हैं। जो यहां मौजूद एक रेलिंग पर ताला लगाकर और अपना नाम लिखकर चाबी फेंक देते है। इस जगह की एक मान्यता है कि जो भी यहां सीढ़ियां चढ़कर आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। होटल तक पहुंचने के लिए अगर कोई सीढ़ियां न चढ़ना चाहे तो कुली उन्हें कुर्सी पर बैठाकर भी ले जाते हैं। इतना ही नहीं पर्यटकों को होटल तक पहुंचने के लिए केबल कार की भी व्यवस्था है।