4
Apr
इस फोर स्टार होटल तक पहुंचने के लिए चढ़नी पड़ती हैं 60 हजार सीढ़ियां
आपने दुनिया में ऐसे कई होटल हैं, जो काफी अनोखे होंगे। मगर हम आपको बताते हैं एक ऐसे फोर स्टार होटल के बारे में जहां तक पहुंचने के लिए लोगों को 60 हजार सीढ़ियां चढनी पड़ती है। यह अनोखा होटल है चीन में है, जो येल्लो माउंटेंस पर स्थित है। इस फोर स्टार होटल का नाम है जेड स्क्रीन होटल। यह होटल 1830 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। होटल में ऊपर पहुंचने पर हंगशन माउंटेन रेंज का सुंदर नजारा देखने को मिलता है। यह होटल दुनिया का एकमात्र ऐसा फोर स्टार...