1 Mar
भूटान :पर्यटकों को लुभाने किया ये बड़ा ऐलान…
भूटान ने अपने यहां पर्यटन को आकर्षित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। भूटान जाने वाले पर्यटक अब ड्यूटी फ्री सोना खरीद सकते हैं. जो पर्यटक टिकाऊ विकास शुल्क का भुगतान करते हैं वो शहर फुटशोलिंग और थिम्पू से ड्यूटी फ्री सोना खरीद पाएंगे.पर्यटन के लिए जाने वाले लोगों में सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है, जिसे देखते हुए भूटानी सरकार के इस फैसले का सबसे अधिक फायदा भारतीयों को होने वाला है. सरकारी अखबार के मुताबिक, सरकार ने यह फैसला 21 फरवरी को भूटानी नव वर्ष पर...