कटरीना कैफ और विक्की कौशल पहुंचे जवाई बांध…
कटरीना कैफ और विक्की कौशल पहुंचे जवाई बांध…तेंदुओं के लिए मशहूर है ये स्थान..
नए साल को लेकर हर कोई उत्साहित है और इसे यादगार बनाने में लगे हैं। वहीं बॉलीवुड सितारे भी अपने न्यू ईयर को यादगार बनाने में जुट गए हैं। हाल ही में कटरीना कैफ – विक्की कौशल ने राजस्थान के छोटे लेकिन खूबसूरत गांव जवाई बांध से जुडी जंगल सफारी की फोटो कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सोशल मिडिया हैंडल पर शेयर की थी।
बता दें, जवाई गांव का नाम जवाई नदी के नाम पर रखा गया है जो अब प्रकृति प्रेमियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन चुका है। जवाई बांध तेंदुए, पक्षियों, लकड़बग्घा, सफेद लोमड़ी, भालू, जंगली बिल्ली, नीलगाय, मगरमच्छ और अन्य जानवरों का घर है। जवाई नदी लूनी नदी से जुड़ी हुई है, जिसकी वजह से जवाई बांध पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध माना जाता है, जो जोधपुर और अन्य आसपास के क्षेत्रों को पानी पहुंचाता है।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने खींची सेल्फी
अपनी बेहतरीन लोकेशन के कारण जवाई के आसपास का मौसम हमेशा खुशनुमा रहता है। ये बांध नदी के साथ-साथ पहाडिय़ों से भी घिरा हुआ है। बता दें, जवाई बांध तेंदुए को देखने के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, यहां वे खाने-पीने के लिए आते हैं और इधर-उधर घूमते रहते हैं।
आपको बता दें कि जवाई बाँध राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर तहसील में स्थित एक बाँध है। इसका निर्माण 1946 ईस्वी में जोधपुर रियासत के महाराजा उम्मेद सिंह ने करवाया था। वर्तमान में जवाई बाँध जोधपुर और पाली जि़ले का मुख्य पेयजल स्रोत है। इसके अलावा जवाई बाँध को मारवाड़ का अमृत सरोवर या मान सरोवर कहा जाता है।
पहाडिय़ों और ग्रेनाइट चट्टानों से घिरी यहां की सुंदरता देखते ही बनती है। तेंदुए, पक्षियों और मगरमच्छ जैसे कई विदेशी जीवों की प्रजातियों का घर होने की वजह से इसे जवाई वन्यजीव अभयारण्य के लिए भी जाना जाता है, जिससे जुड़ी तस्वीरें कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर डाली थीं।