/ Travel News  / रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच – 21 जनवरी को
18 Jan

रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच – 21 जनवरी को

रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच

छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 21 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। इसके मैच के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। मैच के सुरक्षा की कमान आईजी शेख आरिफ हुसैन को सौंपी गई है। मैच के दौरान एक डीआईजी, एक एआईजी, 4 पुलिस अधीक्षक, 15 एएसपी, 28 डीएसपी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 60 टीआई, 86 एसआई-एएसआई मोर्चा संभालेंगे। वहीं 110 हवलदार समेत 130 आरक्षक भी मैच के दौरान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।


इंटरनेशनल क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच को लेकर शुरू से ही दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों प्रदेश के लोगों में जो इतना है कि महज 3 घंटे में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में मिलने वाली 500 रुपए की टिकट पूरी बिक गई  थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट मैच


आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को वनडे मुकाबला खेला जाएगा। रायपुर के परसदा स्थित अंतर्राष्ट्रीय मैदान में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। फैंस के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच के सारे टिकट अभी से ही बुक हो गये हैं। कल से ही आनलाइन टिकट की बिक्री शुरू हुई थी और फिर कुछ ही घंटे में सारी टिकट बिक गयी।


इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के टिकटों की कीमत:-

300 रुपए में स्टूडेंट को टिकट, 500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट, 5000 रुपए में सिल्वर सीट की टिकट, 6000 में गोल्ड सीट की टिकट, 7500 प्लैटिनम सीट की टिकट, 10000 रुपए में कार्पोरेट सीट की टिकट।
अलग-अलग गेट से मिलेगी एंट्री. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को देखने जो दर्शक जाएंगे उन्हें स्टेडियम के अलग-अलग गेट के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें सभी कैटेगरी के दर्शक के प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं, जिसमें वीआईपी सिल्वर गोल्ड और प्लैटिनम टिकट वालों को गेट नंबर 13 और 15 सेंटर दी जाएगी इसके साथ ही जनरल कैटेगरी के टिकट वालों के लिए गेट नंबर 2,3,5,6, 8, 9, 10 और 11 से प्रवेश दिया जाएगा।