Site icon

डायरेक्ट फ्लाइट – रायपुर से अयोध्या के लिए शुरू होने जा रही

ayodhya flight

छत्तीसगढ़ के श्री रामभक्तों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने वाली है। इसी के साथ रांची और जयपुर के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू होगी।
मिली जानकारी के अनुसार मार्च में समर सीजन के नए शेड्यूल में इसे शामिल किया जा सकता है। ट्रैवल्स संचालकों की मांग पर विमानन कंपनियों ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा है।

रायपुर से अयोध्या के लिए शुरू होने जा रही डायरेक्ट फ्लाइट

श्री राम के भक्तों को जल्द मिल सकती है बड़ी सौगात

प्रस्ताव में बताया गया है कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ ही रांची और जयपुर के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट की मांग की जा रही है। इन तीनों ही शहरों से बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। सीधी और कनेक्टिंग फ्लाइट ना होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए ही ट्रैवल्स संचालकों और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा इन रूटों के लिए फ्लाइट के संचालन की मांग की है।

जानकारी मिल रही है कि डीजीसीए द्वारा फ्लाइटों के लिए नया शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में रायपुर एयरपोर्ट में रोजाना औसतन 43 फ्लाइटों के जरिए विभिन्न शहरों से 7000 यात्रियों का आवागमन हो रहा है। आपको बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस की अयोध्या के लिए रायपुर से वाया मुंबई कनेक्टिंग फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है।

Exit mobile version