Top
वर्ल्ड वेटलैंड्स डे 2023 पर वार्ता का आयोजन - Travel News
fade
5587
post-template-default,single,single-post,postid-5587,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / Travel News  / वर्ल्ड वेटलैंड्स डे 2023 पर वार्ता का आयोजन
wetlands
1 Feb

वर्ल्ड वेटलैंड्स डे 2023 पर वार्ता का आयोजन

कलिंगा विश्वविद्यालय ग्रीन क्लब और जूलॉजी विभाग की ओर वर्ल्ड वेटलैंड्स डे 2023 पर वार्ता का आयोजन
महासमुंद वन प्रभाग, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, सरकार के सहयोग से कलिंगा विश्वविद्यालय ग्रीन क्लब और जूलॉजी विभाग छत्तीसगढ़ की ओर से,
वर्ल्ड वेटलैंड्स डे के अवसर पर “बहाली वर्ष” की थीम के तहत “स्वच्छ अभियान और आमंत्रित वार्ता” का आयोजन करता है।
यह आयोजन सभी के संयुक्त तत्वाधान से हो रहा है।

स्थान: कोडार बांध, पटेवा, महासमुंद, छत्तीसगढ़, भारत
समय: सुबह 10 बजे से शाम 04:30 बजे तक

यह आयोजन डीएफओ महासमुंद श्री पंकज राजपूत (आईएफएस) की उपस्थिति में होगा।

आर्द्रभूमि


वर्ल्ड वेटलैंड्स डे के बारे में:-

यह दिवस हर साल 2 फरवरी को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पृथ्वी के लिए वेटलैंड्स की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता करना है।
2 फरवरी 1971 के दिन ही ईरान के रामसर शहर में वेटलैंड्स पर कन्वेंशन को अपनाया गया था। इसलिए भी इस दिन को वर्ल्ड वेटलैंड्स डे के रुप में मनाया जाता है।

मन की बात कार्यक्रम के 97वें संस्करण में पीएम मोदी ने वेटलैंड्स के महत्व को लेकर चर्चा की और देश के रामसर साइट्स के बारे में बताया।
वेटलैंड्स भौगोलिक क्षेत्र हैं. जो या तो लगातार या समय-समय पर पानी से भरे रहते हैं।
वेटलैंड्स में झीलें, नदियाँ, दलदल, नदियाँ, जलधाराएं, और अंतर्देशीय आर्द्रभूमियां शामिल हैं।
तटीय आर्द्रभूमि में नमक दलदली भूमि, ज्वारनदमुख, लैगून, मैंग्रोव और यहां तक कि इसमें समुद्री पारिस्थितिक तंत्र भी शामिल हैं। 

Post Tags: