Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / पर्यटकों को रिझाएगा काशी का बैलून उत्सव…
Varanasi
16 Jan

पर्यटकों को रिझाएगा काशी का बैलून उत्सव…

पर्यटकों का रिझाएगा काशी का बैलून उत्सव… जानें आखिर क्या है इसकी खासियत

काशी में 17 जनवरी से 20 जनवरी तक बैलून उत्सव होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि एससीओ प्रतिनिधिमंडल के दौरे के उपलक्ष्य में  इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
काशीवासियों के लिए यह बेहद खास अनुभव होगा। छह देशों के सबसे बेहतरीन गुब्वाराकारों के साथ 10 गुब्बारों की एक श्रृंखला घाटों के ऊपर से उड़ान भरेगी।
इससे मेहमान घाटों व काशी में होने वाले अनुष्ठान, शहर की स्थल सीमा तथा श्रद्धालुओं को पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाते हुए देख सकते हैं।


वहीं नौका दौड़ उत्सव भी होगा। इस दौरान गंगा की लहरों से आसमां तक मस्ती का आलम छाएगा।
अगर आप काशी जाने का प्लान बना रहे हैं तो 17 जनवरी के बाद जाना ठीक रहेगा।
हॉट एयर बैलून और बोट रेस आपकी यात्रा को और रोमांचित कर देगी।

बैलून उत्सव


क्या है हॉट एयर बैलून


बता दें कि हॉट एयर बैलून गर्म हवा के साथ हवा की दिशा के मुताबिक उड़ते हैं। यह बैलून अमूमन सिंथेटिक गुब्बारा होता है जिसमें एक बड़ी सी बास्केट लगी होती है।
इस बास्केट में क्रू और यात्री सवार होते हैं। बैलून में सेफ्टी गियर भी मौजूद रहते हैं और यह हवा की सैर कराता है।


देव दीपावली में हुआ था पहले बैलून उत्सव का आयोजन

वाराणसी में देव दीपावली से पहले बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. तीन दिवसीय बैलून फेस्टिवल में पर्यटन को लेकर संभावनाएं तलाशी गई।
देव दीपावली वैसे तो बड़ा उत्सव होता है लेकिन पर्यटन के लिहाज से इस उत्सव का खास महत्व है।
इस उत्सव को देखने के लिए काशी में पर्यटकों का जमावड़ा होता है।
पर्यटन विभाग ने विदेशी पायलटों की मदद से एयर बैलून को आकर्षण का केंद्र बनाया था।
एक ओर बैलून उड़ रहे थे तो दूसरी ओर राजघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था, जो काशी के आकर्षण को और बढ़ाता रहा।