6
Apr
पर्यटन, कृषि, खाद्य और आईटी पर केंद्रित – चौथी B20 बैठक
पर्यटन, कृषि, खाद्य और आईटी पर केंद्रित - चौथी B20 बैठक भारत की G20 अध्यक्षता के अंतर्गत B20 (बिजनेस 20) की चौथी तीन दिवसीय बैठक 4 से 6 अप्रैल तक नागालैंड की राजधानी कोहिमा में चली। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी), विदेश मंत्रालय और भारत की G20 अध्यक्षता के तहत उत्तर पूर्वी राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में व्यापार समुदायों के बीच साझेदारी का पता लगाने के लिए भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन उद्योग के लिए उम्मीदें?वैश्विक...