24 Jul
प्रकृति की गोद में बसा अरकू वैली
आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम से करीब 115 किमी दूर स्थित है अरकू वैली। यह जगह समुद्र तल से 1000 मीटर की ऊंचाई पर पूर्वी घाट की पहाड़ियों से घिरी है। चारों ओर से पहाड़ियां व जंगल से घिरे होने के कारण इसकी खुबसूरती और भी निखर जाती है। इसी के साथ ही जंगल के कारण यहां का मौसम हमेशा ही शीतल बना रहता है। अगर आप मानसून में प्रकृति की सुंदरता को निहारना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है। यहां आपको जबरदस्त हरियाली, झरने और सदाबहार जंगल...