31
Oct
बाइक राइडर्स के लिए बेस्ट हैं ये रोड ट्रिप, जरूर ट्राई करें ये 4 डेस्टिनेशन
आजकल बाइक राइड का क्रेज जोरों पर है। आज की यंग जनरेशन ऐसी बहुत सी डेस्टिनेशन को बाइक राइड के बकेट लिस्ट में एड करके रखती है जहां वे एक ग्रुप या सोलो ट्रिप में जाना चाहते हैं। घूमने का मतलब सिर्फ जगह तक पहुंचना ही नहीं है, बल्कि रास्ते के हर उस खूबसूरत व्यू और नए एक्सपीरियंस को एंजॉय करना है, जो शायद हम बस, कार, ट्रेन या फ्लाइट से मिस कर देते हैं। रोड ट्रिप के दौरान अपने टेंट और जरूरी सामान के साथ बाइकर्स अक्सर सफर पर निकल...