12
Aug
देश में जल्द शुरू होगा चरवाहा पर्यटन, जानें क्या है इसमें खास
देश में चरवाहा पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसका खुलासा ग्वालियर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (आईआईटीटीएम हेड ऑफिस) द्वारा की गई स्टडी में हुआ है। बता दें कि आईआईटीटीएम हेड ऑफिस ने 2023 में शुरू की गई स्टडी की रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी है। इस स्टडी में 550 देशी-विदेशी पर्यटकों सहित 450 स्टेक होल्डर (ट्रैवल एजेंट, टूरिस्ट गाइड, ट्रैवल एजेंसी, सरकारी विभाग और होटल) से चर्चा की गई। इसमें 80% लोगों ने चरवाहा पर्यटन के लिए इच्छा जताई है। चरवाहा पर्यटन की शुरुआत के लिए गुजरात, राजस्थान...