5
Jun
नाइट टूरिज्म को जोधपुर में विकसित करने हो रहा प्रयास
जोधपुर में आने वाला पर्यटक कुछ दिन अतिरिक्त रुके इसके लिए नाइट टूरिज्म की कवायद तेज कर दी गई है। टूरिज्म मंत्रालय की प्रिसिपल सेक्रेटरी गायत्री राठौड़ के अनुसार इसके लिए कलेक्टर के अधीन एक कमेटी बना दी गई है। उन्होंने कहा कि जोधपुर में टूरिज्म को लेकर 360 डिग्री का अनुभव रहता है। यहां हैरिटेज है विलेज टूरिज्म है इसके साथ ही एडवेंचर टूरिज्म भी है अब नाइट टूरिज्म को डवलप किया जाएगा। नाइट टूरिज्म विकसित करने हो रहा प्रयास...