24
Apr
पातालकोट – एडवेंचर के शौकीन हैं तो घूम आएं
पातालकोट - एडवेंचर के शौकीन हैं तो घूम आएं पातालकोट घाटी 79 किमी 2 के क्षेत्र में फैली हुई है। । घाटी उत्तर-पश्चिम दिशा में छिंदवाड़ा से 78 किमी और उत्तर-पूर्व दिशा में तामीया से 20 किमी की दूरी पर स्थित है। घाटी में 'दुधीÓ नदी बहती है। यह घोड़ा-जूता आकार की घाटी पहाडिय़ों से घिरा हुआ है और घाटी के अंदर स्थित गांवों तक पहुंचने के कई रास्ते हैं। चट्टानें ज्यादातर आर्कियन युग से हैं जो लगभग 2500 मिलियन वर्ष हैं और इसमें ग्रेनाइट गनी, हरी स्किस्ट, मूल चट्टान,...