12
Oct
जानें क्या फर्क है 5 स्टार और 7 स्टार होटल में, कैसे दी जाती है रैंकिंग
आप भी 5 स्टार और 7 स्टार होटलों में गए होंगे। आम तौर पर 5 स्टार होटल लग्जरी होटल्स में शुमार किये जाते हैं। इनमें सुविधाएं अधिक होती है और इसीलिए इनमें चार्ज भी अधिक लिया जाता है। मगर क्या आप ये जानते हैं कि आखिर इन होटलों की स्टार रेटिंग के मानक क्या होते हैं। बता दें कि इन होटलों को रैंक प्रदार करने के लिए कोई वैश्विक रेटिंग प्रणाली नहीं है। अधिकतर होटल खुद ही अपनी स्टार रेटिंग क्लेम करते हैं। मगर रैंकिंग देने के लिए पर्यटन मंत्रालय के...