10
Jan
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला : 3 फरवरी से….
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला : 3 फरवरी से… कई सालों बाद मिलेंगे पूर्वोत्तर राज्यों के व्यंजन अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला का आयोजन इस बार 3 से 19 फरवरी तक होगा। कई सालों बाद मेले में मणिपुर की चाहाओ खीर, मेघालय की फ्रूटचाट, त्रिपुरा की भंगुई बिरयानी और पूर्वोत्तर राज्यों की बैंबू बिरायनी का जायका मेला परिसर में मिल सकेगा। इस बार पूर्वोत्तर के आठ राज्यों आसाम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा को थीम स्टेट बनाया गया है और मेला बढ़ाया भी गया। इसके मददेनजर मेले में पूर्वोत्तर राज्यों...