20
Nov
विश्व धरोहर सप्ताह , आगरा स्मारकों में निःशुल्क प्रवेश
विश्व धरोहर सप्ताह के तहत आगरा और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में एएसआई के सभी स्मारकों पर आज 19 नवंबर को निःशुल्क प्रवेश काफी सफल रहा। सुबह से ही ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों की लगातार भीड़ उमड़ती रही। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में परिवारों के साथ पहुंचे और बिना टिकट अपनी ही धरोहर को नए नजरिए से देखने का मौका मिला। पर्यटकों ने निःशुल्क किया दिदार फतेहपुर सीकरी में पूरे दिन एक खास माहौल बना रहा। कई स्कूल समूहों ने ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण किया, जहां गाइडों और...