12
Oct
ये है भारत का सबसे ऊंचा वाटरफॉल, 340 मीटर की ऊंचाई से गिरता है पानी
इस बार हम आपको भारत के सबसे ऊंचा वाटरफॉल नोहकलिकाइ की सैर पर ले जाते हैं। यह झरना मेघालय में स्थित है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इस वाटरफॉल को देखने के लिए देश के कोने-कोने से टूरिस्ट आते हैं। 340 मीटर की ऊंचाई से गिरता है यह वाटरफॉल नोहकलिकाइ दुनिया का चौथा सबसे ऊंचा वाटरफॉल है। यह झरना 340 मीटर की ऊंचाई से गिरते हुए प्रकृति की सुंदरता का एहसास कराता है। मेघालय में चेरापूंजी के पास पूर्वी खासी हिल्स में यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा झरना स्थित...