11
Nov
IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज
IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज IRCTC की तरफ से राजस्थान के कई शहरों में घूमने का मौका दे रहे इस टूर पैकेज का असल नाम 'रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई' है. हाल में शुरू किए गए 'देखो अपना देश' कार्यक्रम के तहत, घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए इस शानदार टूर पैकेज को लाया गया है. इस टूर पैकेज में आपको कुल 8 दिन और 9 रातें बिताने का मौका मिलेगा.IRCTC के इस खास टूर पैकेज में राजस्थान के कई शहरों की खास जगहों को दिखाया जाएगा. रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई...