15
Dec
ट्रैफिक जाम को दुरूस्त करने शिमला पुलिस ने किया है ये खास इंतजाम
अगर आप इस बार बर्फबारी का मजा लेने शिमला जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए शिमला पुलिस ने इस बार विशेष योजना तैयार की है। दरअसल सर्दी में शिमला की सबसे बड़ी समस्या यातायात है। पर्यटकों की सुविधा के लिए नया प्लान तैयार किया है। योजना के मुताबिक हिल्स क्वीन शिमला एक दिन के लिए घूमने आने वाले पर्यटकों के वाहनों को टुटीकंडी-क्राॅसिंग पार्किंग में सुविधा मिलेगी। जहां से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों से सैलानियों को शिमला के पर्यटक स्थलों का भ्रमण...