Trips N Trippers

Trips N Trippers / Posts tagged "train"
Vande Express
14 Nov

देश की 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

देश को मिली 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (11 नवंबर) को पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेन बेंगलुरु होते हुए चेन्नई से मैसुरु तक जाएगी। यह दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. यह ट्रेन करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी. ट्रेन नंबर 20607 सुबह 05.50 बजे चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रवाना होगी. दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर ये मैसूर जंक्शन पहुंचेगी....