Top
अच्छी खबरः बढ़ी एयरपोर्ट रनवे की लंबाई - Travel News
fade
10846
post-template-default,single,single-post,postid-10846,single-format-standard,theme-voyagewp,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,woocommerce-no-js,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / Travel News  / अच्छी खबरः बढ़ी एयरपोर्ट रनवे की लंबाई
Raipur Runway
8 Aug

अच्छी खबरः बढ़ी एयरपोर्ट रनवे की लंबाई

हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है, रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रनवे की लंबाई करीब एक किमी बढ़ा दी गई है। इसके बाद अब बड़े और हैवी एयरक्राफ्ट कम लोड पेनल्टी के साथ उड़ान भर सकेंगे। इसका बड़ा फायदा विमान कंपनियों के साथ ही यात्रियों को भी मिलेगा।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार 8 अगस्त यानी कल से बढ़े हुए रनवे का उपयोग शुरू हो जाएगा। रनवे की लंबाई इसके बाद 3251 मीटर हो गई है। वहीं अन्य शहरों के लिए भी रायपुर से नई उड़ाने शुरू हो रही हैं।

दरअसल किसी भी एयरक्राफ्ट को रनवे की लंबाई के हिसाब से यात्रियों और सामानों का वजन तय करना होता है। अगर किसी एयरपोर्ट का रनवे छोटा होता है तो प्लेन की क्षमता से 10 से 40 प्रतिशत तक वजन कम करना होता है। इसके लिए यात्रियों की संख्या में कटौती और कार्गो में कमी करनी होती है। इसे ही लोड पेनाल्टी कहा जाता है।

अब रनवे की लंबाई बढ़ने से विमान कंपनियां ज्यादा यात्रियों को बैठा सकेंगी, ऐसे में हो सकता है कि टिकट की दरों को कंपनियां कम कर दे। बता दें कि हर उड़ान से पहले, फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों और उनके कार्गो की व्यवस्था की जाती है। इस मामले में, एक निश्चित एयरपोर्ट पर एक निश्चित फ्लाइट पर कितना लोड ले जाया जा सकता है, यह एयरलाइन स्टाफ द्वारा निर्धारित किया जाता है।

नियामक संस्था से मंजूरी के बाद जहाज के लोड के प्रबंधन के लिए कुछ सीटें खाली रखी जाती हैं। सीटों को यात्रियों से भरने से पहले एयरलाइन स्टाफ लोड मैनेजमेंट के लिए व्यापक तैयारी करता है। यात्रियों के वजन और सामान के अनुपात को समायोजित करके टेक ऑफ और लैंडिंग की व्यवस्था की जाती है।

अच्छी खबरः बढ़ी एयरपोर्ट रनवे की लंबाई

सस्ते हो सकते हैं हवाई यात्रा के लिए टिकट

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर एयरपोर्ट में एयरबस 320, 321, बोइंग 737 जैसे बड़े प्लेनों की आवाजाही होती है। इन विमान में यात्रियों की क्षमता करीब 185 होती है। लेकिन छोटे रनवे में विमान पूरी क्षमता के साथ नहीं उड़ पाते। जिसके कारण कुछ प्रतिशत सीटें खाली छोड़ दी जाती हैं।

3 बार में बढ़ाई गई लंबाई

रायपुर एयरपोर्ट में पहले रनवे की लंबाई 1955 मीटर थी। जिसे 2010 में बढ़कर 2286 मीटर किया गया। इसके बाद फिर एक बार इसे बढ़ाकर 3251 मीटर कर दिया गया है। रनवे के इस विस्तार को डायरेक्टरोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन और ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने मंजूरी दे दी है।

प्रयागराज के लिए 16 अगस्त से फिर उड़ान

इसी के साथ ही यात्रियों को प्रयागराज के लिए 16 अगस्त से नई उड़ान मिलने जा रही है। इंडिगो रायपुर से प्रयागराज के लिए 16 अगस्त से नई फ्लाइट शुरू की है। जिसकी बुकिंग भी चालू हो चुकी है। इसके टिकट 4500 से 5000 हजार रुपए के आसपास है। इसी के साथ ही नवंबर-दिसंबर में रायपुर से जयपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू होने की संभावना है।