Top
पर्यटन, कृषि, खाद्य और आईटी पर केंद्रित - चौथी B20 बैठक - Travel News
fade
6933
post-template-default,single,single-post,postid-6933,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / पर्यटन, कृषि, खाद्य और आईटी पर केंद्रित – चौथी B20 बैठक
G20
6 Apr

पर्यटन, कृषि, खाद्य और आईटी पर केंद्रित – चौथी B20 बैठक

पर्यटन, कृषि, खाद्य और आईटी पर केंद्रित – चौथी B20 बैठक

भारत की G20 अध्यक्षता के अंतर्गत B20 (बिजनेस 20) की चौथी तीन दिवसीय बैठक 4 से 6 अप्रैल तक नागालैंड की राजधानी कोहिमा में चली। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी), विदेश मंत्रालय और भारत की G20 अध्यक्षता के तहत उत्तर पूर्वी राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में व्यापार समुदायों के बीच साझेदारी का पता लगाने के लिए भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

B20 बैठक


पर्यटन उद्योग के लिए उम्मीदें?
वैश्विक पर्यटन कोरोनाकाल में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहा यह अनुमान लगाया गया था कि दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आगमन COVID-19 के कारण 2020 में यात्रा और पर्यटन उद्योग का वैश्विक राजस्व 42 प्रतिशत गिर गया।पर्यटन कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र रहा है। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UN World Tourism Organization- UNWTO) के अनुसार वर्ष 1950 में रिकॉर्ड रखे जाने के आरंभ बाद से यह अब तक का सबसे गंभीर संकट रहा है जिसका सामना अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को करना पड़ा है।

भारत का पर्यटन क्षेत्र एक उभरता हुआ बाजार है। विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद (World Travel and Tourism Council) की वर्ष 2021 की रिपोर्ट में विश्व सकल घरेलू उत्पाद में योगदान के मामले में भारत के पर्यटन को 10वें स्थान पर रखा गया है। भारत की अध्यक्षता में बिजनेस 20 की बैठक में प्रतिनिधि इस विषय पर चर्चा करेंगे कि आखिर कैसे दुनियाभर के पर्यटन क्षेत्र को फिर से खड़ा किया जा सके। बैठक में दुनियाभर के पर्यटन उद्योग के एक्सपर्ट शामिल होगें जो इस बैठक में अपने – अपने विचार साझा करेंगे जिससे पर्यटन क्षेत्र के लिए नई नीतियों को बनाने मे सहायता मिलेगी।