Top
9वीं वंदे भारत एक्सप्रेस : मात्र 8 घंटे में भोपाल से दिल्ली का सफर - Travel News
fade
6877
post-template-default,single,single-post,postid-6877,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Delhi  / 9वीं वंदे भारत एक्सप्रेस : मात्र 8 घंटे में भोपाल से दिल्ली का सफर
Vande Express
29 Mar

9वीं वंदे भारत एक्सप्रेस : मात्र 8 घंटे में भोपाल से दिल्ली का सफर

9वीं वंदे भारत एक्सप्रेस : मात्र 8 घंटे में भोपाल से दिल्ली का सफर

देश की सबसे तेज गति वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक अप्रैल से अब दिल्ली से भोपाल रूट पर भी चलाई जाएगी। यह देश की 9वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। भोपाल के लिए इस नई ट्रेन से एक तरफ सफर आरामदायक होगा तो वहीं दूरी भी महज 8 घंटे की ही रह जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और 7 घंटे 50 मिनट की अवधि में सफर पूरा करेगी। इस तरह नई दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले यह एक घंटा पहले ही सफर तय कर लेगी। इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे और इसकी अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी।

9वीं वंदे भारत

शताब्दी से महंगा किराया
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया इसी रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले 10 से 15 फीसदी अधिक होगा।  बता दें कि वंदे भारत शताब्दी एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ देगी. वंदे भारत ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में सवा घंटे पहले भोपाल से दिल्ली पहुंचेगी. बता दें कि यह वंदे भारत ट्रेन राजधानी भोपाल के कमलापति स्टेशन से सुबह 5.55 बजे पर चलेगी, जो 11.40 बजे आगरा पहुंचेगी, जबकि 1.45 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. वापसी में नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 2.45 बजे चलकर 4.45 बजे आगरा और रात 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. कुल मिलाकर वंदे भारत ट्रेन 16 घंटे 40 मिनट में भोपाल से चलकर वापस भोपाल पहुंच जाएगी.

शनिवार छोड़ सप्ताह में 6 दिन संचालन
बता दें कि वंदे भारत ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा 24 मार्च को इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है. वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 कोच है, इसमें 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं. इस ट्रेन में एक साथ 1128 यात्री सफर कर सकेंगे. ट्रेन में ही यात्रियों को लंच और डिनर की सुविधा भी जाएगी. वंदे भारत ट्रेन में सुरक्षा की दृष्टि हाईटेक व्यवस्था है.