Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / Delhi  / दिल्ली-शिलांग के बीच जल्द शुरू होगी फ्लाइट…
Spicejet
31 Jan

दिल्ली-शिलांग के बीच जल्द शुरू होगी फ्लाइट…

दिल्ली-शिलांग के बीच जल्द शुरू होगी फ्लाइट…



देश की बड़ी विमानन कंपनी स्पाइसजेट जल्द ही दिल्ली से शिलॉन्ग के बीच अपनी उड़ान शुरू करने जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पाइसजेट राजधानी दिल्ली और पूर्वोत्तर राज्य मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग  के बीच फरवरी के महीने से फ्लाइट शुरू होगी. साथ ही हफ्ते में दो बार फ्लाइट की सुविधा मिल सकेगी. मेघालय परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि इन उड़ानों के संचालन को लेकर स्पाइसजेट और मेघालय सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर हो गए है. जिसके बाद स्पाइसजेट दिल्ली-शिलॉन्ग के बीच हफ्ते में दो बार (सोमवार और शुक्रवार) उड़ानें संचालित करने जा रही है.

दिल्ली-शिलांग


दिल्ली-शिलांग के बीच -.फरवरी से होगी शुरुआत
स्पाइसजेट ने इस समझौते के लिए खुद मेघालय सरकार से संपर्क स्थापित किया था. यह समझौता एमटीसी की सेवा-शर्तों के अनुसार पूरा किया गया है. दिल्ली-शिलांग मार्ग पर स्पाइसजेट की उड़ानों का संचालन फरवरी 2023 से शुरू होने की उम्मीद है. मालूम हो कि स्पाइसजेट के बेड़े में कुल 23 बॉम्बार्डियर डैश 8 क्यू400 विमान हैं.

उड़ाते ही 10 मिनट बाद लौटी फ्लाइट

इससे पहले स्पाइसजेट से जुड़ा एक मामला 11 जनवरी को सामने आया था, जिसमें पुणे से अहमदाबाद की फ्लाइट को बुधवार रात 8 बजे उड़ान भरनी थी. इस मामले पर कंपनी ने तकनीकी कारणों से उड़ान में देरी होने की बात कही. इस घटना को लेकर स्पाइसजेट प्रवक्ता ने सफाई भी दी थी. स्पाइसजेट का कहना था कि तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट एयरपोर्ट पर लौट आई और इसकी लैंडिंग नॉर्मल रही. यात्रियों को शाम 4.30 बजे ही सूचना दे दी थी, जिससे वो एयरपोर्ट आने के लिए अपना समय तय कर सकें।