Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / Delhi  / दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत अब 5 दिन…
Vande Express
14 Mar

दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत अब 5 दिन…

दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत अब 5 दिन…

रेलवे ने इस दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हफ्ते में 5 दिन चलाने का ऐलान किया है। पहले यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ 4 दिन चलती थी। इस ट्रेन की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस रूट पर साल 2019 में इस ट्रेन की शुरुआत की गई थी। हाल ही में इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ने 4 साल का सफर पूरा किया है। दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में इस ट्रेन के जरिए सिर्फ 8 घंटे का समय लगता है। जबकि बाकी ट्रेनों में 10-13 घंटे का समय लगता है।

वंदे भारत


दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के टाइमटेबल की बात करें तो यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे निकलती है। दोपहर 2 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंच जाती है। वहीं वापसी में वाराणसी से यह दोपहर 3 बजे रवाना होती है। रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचती है। इस रूट पर यह ट्रेन सिर्फ प्रयागराज और कानपुर में ही रुकती है। दिल्ली से वारणसी के बीच इस ट्रैन के चेयर कार में सफर करने का किराया 1750 रुपये है। यही किराया दूसरी तरफ से भी है। इस एक्सप्रेस ने ट्रैवल के समय को 13 घंटे से घटाकर 8 घंटे कर दिया है।