” मियामी ऑफ़ इंडिया ” – गोवा घूम रहे हैं तो ना बनें सुपरमैन
क्या आप जानते है की गोवा को ” मियामी ऑफ़ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है। गोवा शांतिप्रिय पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों को बहुत भाता है। गोवा एक छोटा-सा राज्य है। पणजी गोवा की राजधानी है। यहां के आधुनिक बाजार भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। मांडवी नदी के तट पर बसे इस शहर में शाम के समय सैलानी रिवर क्रूज का आनन्द लेने पहुंचते हैं। मांडवी पर तैरते क्रूज पर संगीत एवं नृत्य के कार्यक्रम में गोवा की संस्कृति की एक झलक देखने को मिलती है। गोवा में छोटे-बड़े लगभग 40 समुद्री तट है। इनमें से कुछ समुद्र तट अंर्तराष्ट्रीय स्तर के हैं। इसी कारण मियामी ऑफ़ इंडिया – गोवा की विश्व पर्यटन मानचित्र के पटल पर अपनी एक अलग पहचान है।
पर्यटकों की भीड़ सबसे अधिक गर्मियों के महीने में होती है। मियामी ऑफ़ इंडिया – गोवा के मनभावन बीच की लंबी कतार में पणजी से 16 किलोमीटर दूर कलंगुट बीच, उसके पास बागा बीच, पणजी बीच के निकट मीरामार बीच, जुआरी नदी के मुहाने पर दोनापाउला बीच स्थित है। वहीं इसकी दूसरी दिशा में कोलवा बीच ऐसे ही सागरतटों में से है जहां मानसून के वक्त पर्यटक जरूर आना चाहेंगे। यही नहीं, अगर मौसम साथ दे तो बागाटोर बीच, अंजुना बीच, सिंकेरियन बीच, पालोलेम बीच जैसे अन्य सुंदर सागर तट भी देखे जा सकते हैं।
” मियामी ऑफ़ इंडिया ” – गोवा घूम रहे हैं तो ना बनें सुपरमैन..गलतियां पड़ सकती है भारी…
आपको नेचर, पार्टी, फूड और एडवेंचर स्पोर्ट सब मिलेगा। गोवा में मस्ती करने के सभी के अपने-अपने तरीके हैं लेकिन आपको आकर कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए जिससे कि आपकी ट्रिप खराब न हो।
एडवेंंचर स्पोर्ट्स के दौरान सुपरमैन न बनें
गोवा में आपको हर तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा मिलेगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप एडवेंचर के चक्कर में अपनी सेफ्टी भूल जाएंगे। आपको सेफ्टी जैकेट या लाइफ गार्ड के साथ ही किसी भी एडवेंचर स्पोर्ट को करना है।
बीच पर वाइन, बीयर पार्टी
अब बीच पर खुलेआम शराब पीने की मनाही है। इस गैरकानूनी काम के लिए आपको भारी जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको यह हरकत नहीं करनी चाहिए।
टॉपलेस होकर घूमना
यह सजेशन गर्ल्स एंड बॉयज दोनों के लिए है। आप अपनी मर्जी के हिसाब से कुछ भी पहनें लेकिन टॉपलेस होकर घूमना समझदारी नहीं है। भारत में बीच पर टॉपलेस या न्यूड होकर घूमने की मनाही है। गैरकानूनी होने के अलावा यह मोरली भी करेक्ट नहीं है क्योंकि बीच पर बच्चे भी आते हैं। आपको अपनी मस्ती के चक्कर में दूसरों के लिए परेशानी खड़ी नहीं करनी है।
बिना पूछे फोटो क्लिक करना
नेचर, बीच, सेल्फी के अलावा किसी अजनबी की फोटो क्लिक न करें।