Top
"हॉन्टेड सैर"…भूतिया जगहों पर होगा हैरिटेज वॉक - Travel News
fade
7525
post-template-default,single,single-post,postid-7525,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Delhi  / “हॉन्टेड सैर”…भूतिया जगहों पर होगा हैरिटेज वॉक
Agrasen Ki Baoli
8 May

“हॉन्टेड सैर”…भूतिया जगहों पर होगा हैरिटेज वॉक

दिल्ली सरकार कराएगी हॉन्टेड सैर…राजधानी की भूतिया जगहों पर होगा हैरिटेज वॉक

देश की राजधानी वैसे तो कई चीजों के लिए फेमस है। लेकिन क्या आप जानते हैं। यहां की एक और बात है जो न केवल अपने शहर में बल्कि अन्य राज्यों तक फैली हुई है, जिसे देखने के लोग राजधानी तक आ जाते हैं। जी हां, दिल्ली की भूतिया जगहों की। अब इन जगहों को अच्छे से देखने में मदद दिल्ली सरकार कर सकती है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, दिल्ली में पर्यटन विभाग ने राजधानी की भूतिया जगहों की पहचान की है, जहां जहां हैरिटेज वॉक आयोजन होगा। चलिए आपको इस योजना के बारे में अच्छे से बताते हैं।

हॉन्टेड सैर

मालचा महल

इस हॉन्टेड सैर लिस्ट में मालचा महल, भूली भटियारी का महल, फिरोज़शाह कोटला और तुगलकाबाद किला जैसी कुछ ऐतिहासिक जगह हैं, जहां शाम साढ़े पांच बजे से लेकर रात साढ़े नौ बजे तक इस ‘वॉक’ का आयोजन किया जाएगा। एक अधिकारी का कहना है कि इस वॉक के जरिए कई लोगों को इन स्थानों तक आने में काफी मजा आएगा। बता दें, ये पहली वॉक चाणक्यपुरी के पास रिज जंगल के अंदर स्थित मालचा महल से होगी।

हेरिटेज वॉक में हर दिन एक स्मारक पर करीबन 6 ‘हॉन्टेड वॉक होंगे। हर ग्रुप में एक वॉक कंडक्टर या गाइड के साथ 20 सदस्य होंगे। ये वॉक 2 से 3 घंटे की रहेगी। कीमत 1000 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगी जिसमें एक वॉक कंडक्टर / गाइड और एक किट शामिल होगी। किट में एक टॉर्च, छड़ी, जूट का थैला होगा, जिस पर हॉन्टेड वॉक लिखा होगा, एक टोपी, बैज, बैंड, पानी की बोतल, जूस, मौसमी फल होगा।