/ India  / IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज
राजस्थान
11 Nov

IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज

IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज

IRCTC की तरफ से राजस्थान के कई शहरों में घूमने का मौका दे रहे इस टूर पैकेज का असल नाम ‘रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई’ है. हाल में शुरू किए गए ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत, घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए इस शानदार टूर पैकेज को लाया गया है. इस टूर पैकेज में आपको कुल 8 दिन और 9 रातें बिताने का मौका मिलेगा.
IRCTC के इस खास टूर पैकेज में राजस्थान के कई शहरों की खास जगहों को दिखाया जाएगा. रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई टूर पैकेज के ज़रिए लोगों को गुलाबी शहर यानी कि जयपुर का आमेर किला, बिड़ला मंदिर, जयगढ़ किला, और जलमहल दिखाने के बाद जैसलमेर का जैसलमेर किला, गडीसर झील, और पटवों की हवेली और युद्ध संग्रहालय दिखाया जाएगा. इसके बाद झीलों की नगरी यानी उदयपुर, जोधपुर, और बीकानेर जैसे शहरों की कई जगहों पर भी घूमने का मौका मिलेगा.


ये सुविधाएं

इस टूर पैकेज में फ्लाइट से जाने की सुविधा भी दी गई है. पूरे सफर के दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच और फिर डिनर भी मिलेगा.
रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के लिए 57,100 रुपए लगेंगे. अगर 2 लोगों को जाना है तो उन्हें 43,400 रुपए देने होंगे. अगर 3 लोग एक साथ पैकेज लेते हैं तो उन्हें 40,700 रुपए देंगे पड़ेंगे. मुंबई से राजस्थान के लिए फ्लाइट 19 नवंबर को मिलेगी.

हेल्पलाइन नंबर भी जारी

अगर किसी को इस टूर पैकेज के बारे में कोई जानकारी चाहिए, तो 8287931660, 9321901804, और  9321901803 नंबरों पर कॉल करके ज्यादा जानकारी पाई जा सकती है. इसके अलावा, [email protected] पर मेल करके भी संपर्क किया जा सकता है.

Jashpur