Top
जम्मू-कश्मीर ने जीता बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन का अवार्ड… - Travel News
fade
6489
post-template-default,single,single-post,postid-6489,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / जम्मू-कश्मीर ने जीता बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन का अवार्ड…
1440px-Srinagar_Leh_National_Highway_No_1
1 Mar

जम्मू-कश्मीर ने जीता बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन का अवार्ड…

जम्मू-कश्मीर ने जीता बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन का अवार्ड… जानें यहां के पर्यटन स्थलों के बारे में…


इंडिया टुडे टूरिज्म सर्वे ने जम्मू-कश्मीर टूरिज्म को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म अवार्ड के लिए चुना है। केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री संसदीय कार्य, अर्जुन राम मेघवाल द्वारा नई दिल्ली में पुरस्कार प्रदान किए गए। यह पुरस्कार जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग को ‘गुलमर्ग’ को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के एक साहसिक गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए दिया गया है। पिछले दो वर्षों के दौरान विभाग ने यूटी में पर्यटन के त्वरित पुनरुद्धार के लिए कई नई पहल की हैं। इस सर्दी में, गुलमर्ग के अलावा, पहलगाम, सोनमर्ग, दूधपथरी और अन्य रिसॉर्ट्स के रिसॉर्ट्स को खुला रखा गया था और इन स्थलों पर काफी भीड़ थी।

जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल


गुलमर्ग
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर का एक हिल स्टेशन है। इसकी सुंदरता के कारण इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। यह देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक हैं। फूलों के प्रदेश के नाम से मशहूर यह स्थान बारामूला जि़ले में स्थित है। यहाँ के हरे भरे ढलान सैलानियों को अपनी ओर खींचते हैं। समुद्र तल से 2730 मी. की ऊँचाई पर बसे गुलमर्ग में सर्दी के मौसम के दौरान यहाँ बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।


पहलगाम
पहलगाम अनन्तनाग जि़ले में स्थित एक नगर और अधिसूचित क्षेत्र है। यह इसी नाम की तहसील का मुख्यालय भी है, और अनंतनाग से 45 किमी दूर लिद्दर नदी के किनारे बसा हुआ है। पहलगाम एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल और पर्वतीय स्थल है। साथ ही अमरनाथ यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव भी है। विश्वभर से हज़ारों पर्यटक प्रति वर्ष यहाँ आते हैं।



सोनमर्ग
सोनमर्ग या सोनामर्ग भारत के जम्मू व कश्मीर राज्य के गान्दरबल जि़ले में 3,000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित एक पर्वतीय पर्यटक स्थल है। यह सिन्द नाले (सिन्धु नदी से भिन्न) नामक नदी की घाटी में है। सोनमर्ग से आगे ऊँचे पर्वत हैं और कई प्रसिद्ध हिमानियाँ (ग्लेशियर) स्थित हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 1 इसे पश्चिम में श्रीनगर और पूर्व में लद्दाख़ से जोड़ता है।