Top
मांडवी एक्सप्रेस - 765 किमी के सफर में दिखेंगे खूबसूरत नजारें… -
fade
5056
post-template-default,single,single-post,postid-5056,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / Travel News  / मांडवी एक्सप्रेस – 765 किमी के सफर में दिखेंगे खूबसूरत नजारें…
Mandavi 2
18 Nov

मांडवी एक्सप्रेस – 765 किमी के सफर में दिखेंगे खूबसूरत नजारें…

अगर आप किसी खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान बनाते हैं तो ट्रेन और बस से यात्रा करना ही फायदेमंद रहता है. क्योंकि आप इससे खूबसूरत नजारें बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं। खासकर, यदि सफर के दौरान आपको खूबसूरत नजारें, पहाड़, नदियां, झरने और सुरंग देखने को मिले तो क्या कहने। तो चलिए आज हम बात करते हैं एक ऐसी ट्रेन और उसके सफर के बारे में जहां आपको ये सभी चीजें देखने को मिलेंगी। ये ट्रेन है- मांडवी एक्सप्रेस। मांडवी एक्सप्रेस में कई ऐसी खास बातें हैं जो इसे बाकी सभी ट्रेनों से अलग बनाती है।

मांडवी एक्सप्रेस


मांडवी एक्सप्रेस – 21 वर्षों से सेवारत


मांडवी एक्सप्रेस 1999 से शुरू हुई है। यानी यह 21 वर्षों से अधिक समय से सेवा में है। इसका नाम मांडवी नदी के नाम पर रखा गया है। वैसे इसे गोवा की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और मडगांव जंक्शन के बीच चलती है।765 किलोमीटर की दूरी
ये ट्रेन 765 किलोमीटर की दूरी तय करती है। अमूमन यह सफर 12 से 14 घंटे का होता है।
स्वादिष्ट खाना
मांडवी एक्सप्रेस अपने स्वादिष्ट खाने के लिए भी जाना जाता है। इस ट्रेन को फूड किंग भी कहा जाता है. ट्रेन में आपको कई तरह की स्वादिष्ट चीजें खाने को मिलेंगी जिसमें शामिल है- गुजराती दाबेली, मेथी वड़ा, सूप, इडली-वड़ा, पकौड़ा, फ्राइड राइस, रोटी, चिकन लॉलीपॉप, बिरयानी आदि।
खूबसूरत नजारे
इस ट्रेन की सीटें काफी आरामदायक है। साथ ही ट्रेन से बाहर देखने पर काफी खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलते हैं। इस ट्रेन यात्रा के दौरान आपको खूबसूरत पहाड़, नदियां, झरने आदि देखने को मिलेंगे. इस ट्रेन में साफ-सफाई भी काफी सही देखने को मिलेगी।
मांडवी एक्सप्रेस किराया
जर्नल कोच का किराया- 250 रुपए
एसी 3 टायर- 1000 रुपए
स्लीपर- 400 रुपए
एसी 2 टायर- लगभग 1,600 रुपए
फर्स्ट क्लास- 2650 रुपए
टाइमिंग्स
मांडवी एक्सप्रेस मुंबई से सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर निकलती है और रात को लगभग 9 बजे के आसपास मडगांव पहुंचती है. यह ट्रेन ठाणे, मडगांव और रतनागिरी से होकर गुजरती है।