मैनपाट में बनेगा हाईटेक पर्यटन आवासीय परिसर
छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से पहचाने जाने वाले मैनपाट में पर्यटन को नई रफ्तार देने की तैयारी है। राज्य सरकार ने यहां सर्वसुविधायुक्त हाईटेक पर्यटन-आवासीय परिसर के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को 12 एकड़ भूमि आवंटित की है।
इस प्रस्तावित परिसर में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस मोटल बनाए जाएंगे। यहां 24 घंटे खुला क्लब हाउस, मिलेट्स कैफे, जिम, स्विमिंग पूल, किड्स प्ले एरिया, स्टीम बाथ और एंटरटेनमेंट जोन जैसी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी।
गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने बताया कि इस जमीन पर आधुनिक और बहुउपयोगी हाईटेक पर्यटन-आवासीय परिसर का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। इसका उद्देश्य मैनपाट आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित, बेहतर और किफायती ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराना है।
मिलेंगी स्टार होटलों जैसी सुविधाएं
अनुराग सिंह देव के अनुसार, परियोजना में वेलनेस और मनोरंजन से जुड़ी आधुनिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। केरल मॉडल पर आधारित वेलनेस सेंटर, प्राकृतिक पंचकर्म चिकित्सा, हर्बल स्पा और आयुष सेवाएं इस परिसर का हिस्सा होंगी।

पर्यावरण के अनुकूल विकास को ध्यान में रखते हुए ट्री हाउस, कॉटेज और स्थानीय जीवन व संस्कृति को दर्शाने वाला सांस्कृतिक क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा, ताकि पर्यटकों को मैनपाट की पारंपरिक पहचान का अनुभव मिल सके।
पर्यटन और स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
मैनपाट में सालभर सैलानियों की आवाजाही रहती है, खासकर ठंड के मौसम में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है। वर्तमान में करमा और शैला रिसॉर्ट सहित कई निजी होटल होने के बावजूद सीजन में ठहरने की समस्या बनी रहती है। प्रस्तावित आवासीय परिसर से इस समस्या का समाधान होगा।
परियोजना से न केवल पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। बेहतर आवासीय सुविधाएं मिलने से पर्यटकों का ठहराव समय बढ़ेगा, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
सरगुजा के लिए बड़ी सौगात
आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मैनपाट छत्तीसगढ़ का उभरता हुआ पर्यटन केंद्र है और यहां आधुनिक सुविधाओं का विकास समय की जरूरत है। वहीं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस परियोजना को राज्य के पर्यटन विस्तार के लिए मील का पत्थर बताया।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि यह परियोजना मैनपाट के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार व व्यापार के नए अवसर उपलब्ध कराएगी।