Top
भीषण गर्मी में भी जहां आते हैं लाखों टूरिस्ट - Travel News
fade
7124
post-template-default,single,single-post,postid-7124,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / भीषण गर्मी में भी जहां आते हैं लाखों टूरिस्ट
19 Apr

भीषण गर्मी में भी जहां आते हैं लाखों टूरिस्ट

भीषण गर्मी में भी जहां आते हैं लाखों टूरिस्ट…जानें इस शहर के बारे में….

राजस्थान में एक ऐसा शहर है जहां भीषण गर्मी में भी लाखों की संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं। पर्यटकों की कमी के चलते राजस्थान में वैसे तो गर्मियों में सभी फेस्टिवल और कार्यक्रम लगभग बंद ही रहते हैं लेकिन प्रदेश में 1722 मीटर की ऊंचाई पर एक ऐसा शहर भी है जहां गर्मियों में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं यहीं नहीं, यहां पर्यटन विभाग की ओर से समर फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाता है. यह शहर है राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू, जो सिरोही जिले में आता है और गुजरात राज्य की सीमा के नजदीक है.

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, माउंट आबू का तापमान अन्य जगहों की तुलना में कम होता है इसलिए यहां गर्मियों में फेस्टिवल होता है. राजस्थान की धरती जब तेज गर्मी से तपती है तो माउंट आबू का हिल स्टेशन ही राहत देता है, उसी समय यहां 3 दिवसीय ग्रीष्म उत्सव मनाया जाता है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन से शुरू होकर यह उत्सव तीन दिन तक चलता है. इस फेस्टिवल में राजस्थानी संस्कृति को बयां करने वाले गीत, मंत्रमुग्ध करने वाले गैर, घूमर, डफ आदि लोकनृत्य भी प्रदर्शित किए जाते हैं.

भीषण गर्मी

माउंट आबू के बारे में जानकारी

माउंट आबू भारत के राजस्थान राज्य के सिरोही जि़ले में स्थित एक नगर है। यह अरावली पहाडिय़ों में स्थित एक हिल स्टेशन है जो एक 22 किमी लम्बे और 9 किमी चौड़े पत्थरीले पठार पर बसा हुआ है।
प्राकृतिक सुषमा और विभोर करनेवाली वनस्थली का पर्वतीय स्थल आबू पर्वत ग्रीष्मकालीन पर्वतीय आवास स्थल और पश्चिमी भारत का प्रमुख पर्यटन केंद्र रहा है। यह स्वास्थ्यवर्धक जलवायु के साथ एक परिपूर्ण पौराणिक परिवेश भी है। यहाँ वास्तुकला का हस्ताक्षरित कलात्मकता भी दृष्टव्य है। आबू का आकर्षण है कि आए दिन मेला, हर समय सैलानियों की हलचल चाहे शरद हो या ग्रीष्म। दिलवाड़ा मंदिर यहाँ का प्रमुख आकर्षण है।


भीषण गर्मी में माउंट आबू कैसे पहुंचे

माउंट आबू से निकटतम हवाई अड्डा उदयपुर यहाँ से 185 किलोमीटर दूर है। उदयपुर से माउंट आबू पहुँचने के लिए बस या टैक्सी की सेवाएँ ली जा सकती हैं।
समीपस्थ रेलवे स्टेशन आबू रोड 28 किलोमीटर की दूरी पर है जो अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर और जोधपुर से जुड़ा है।
माउंट आबू देश के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग द्वारा भी जुड़ा है। दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे से माउंट आबू के लिए सीधी बस सेवा है। राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें दिल्ली के अलावा अनेक शहरों से माउंट आबू के लिए अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराती हैं।