Trips N Trippers

Trips N Trippers / Film Tourism  / नाटू-नाटू ने ऑस्कर में बजाया जीत का डंका…
Natu natu featured image
14 Mar

नाटू-नाटू ने ऑस्कर में बजाया जीत का डंका…

नाटू-नाटू ने ऑस्कर में बजाया जीत का डंका…पूरे देश में जश्न का माहौल


एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू ने ऑस्कर 2023 में इतिहास रच दिया है और अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ पूरे देश भी जश्न में डूब गया है. इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया था और इस लिस्ट में शामिल 15 गानों को हराकर नाटू-नाटू ने बाजी मार ली.

ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म की पूरी टीम फूली नहीं समा रही है. जूनियर एनटीआर, रामचरण और राजामौली ने नाटू-नाटू के लिए अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होते ही एक दूसरे को गले लगा लिया. बता दें कि ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला गाना है. पिछले साल अमेरिका में फिल्म की रिलीज के बाद आरआरआर सॉन्ग नाटू-नाटू ग्लोबल सेंसेशन बन गया.

नाटू-नाटू


आपको बता दें कि नाटू-नाटू सॉन्ग एमएम कीरावणी ने कम्पोज किया है और चंद्रबोस ने इसे लिखा है और इस गाने तो जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया है.  ये गाना हिंदी में नाचो नाचो, तमिल में नट्टू कूथु और कन्नड़ में हल्ली नातु के रूप में रिलीज किया गया था. आपको बताते चले की इस गाने की शूटिंग यूक्रेन देश के राष्ट्रपति के महल के सामने हुई जिसकी वजह से पर्यटन को बढ़ावा मिला है।

इसी के साथ भारत के एक और डाक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने भी ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है की इसकी शूटिंंग तमिलनाडू के मुदुमलाई नेशनल पार्क में की गई है, जो कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है।