Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / सर्दियों में गर्मियों का मजा लेना है…तो घूम आएं इन जगहों पर…
sardi
17 Dec

सर्दियों में गर्मियों का मजा लेना है…तो घूम आएं इन जगहों पर…

सर्दियों में गर्मियों का मजा लेना है…तो घूम आएं इन जगहों पर…

नवंबर और दिसंबर का महीना सर्दियों का होता है। इन महीनों में जमकर ठंड पड़ती है। लेकिन ये महीना ही घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है। अगर आप ठंड के महीनों में गर्मियों का मजा लेना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको दिसंबर के महीने में घूमने में मजा आ जाएगा। तो चलिए आज हम बात करते हैं कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में…

1. सर्दियों में गर्मियों का मजा लेना है…तो घूम आएं – गोवा
गोवा एक ऐसी जगह है जहां लोग गर्मी हो या सर्दी, घूमने का प्लान करते ही रहते हैं। इसलिए सालभर यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। वैसे अगर आप सर्दी के मौसम में जाना चाहते हैं तो गोवा सबसे बेस्ट जगह रहेगी. नवंबर से फरवरी तक, गोवा अपने सर्दियों के मौसम का बेहद ही खूबसूरत एक्सपीरिएंस करता है। जनवरी का महीना गोवा में सबसे ज्यादा ठंडा होता है। हालांकि, यहां बहुत धूप होती है। इसलिए, आप अपने यहां घूमने जा सकते हैं।

सर्दियों में गर्मियों



2. सर्दियों में गर्मियों का मजा लेना है…तो घूम आएं – कासरगोड
वेस्टर्न घाट्स की पहाडिय़ों में बसा केरल के सबसे सुंदर इलाकों में से एक कासरगोड है। यहां साल का सबसे ज्यादा ठंडा महीना जनवरी और फरवरी होता है।

3. सर्दियों में गर्मियों का मजा लेना है…तो घूम आएं – कोच्चि
कोच्चि केरल में है जिसे खूबसूरत और अट्रैक्टिव सिटीज में गिना जाता है. यहां पर हर साल टूरिस्ट बड़ी संख्या में शानदार वेकेशन के लिए आते है। सर्दियों का मौसम अभी वैसे भी मार्च तक चलेगा. ऐसे में यहां का टेम्परेचर 17 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।

4. सर्दियों में गर्मियों का मजा लेना है…तो घूम आएं – चेन्नई
चेन्नई तमिलनाडु में है। यह साउथईस्ट इंडिया के तट पर बसा हुआ है। चेन्नई में सर्दी का मौसम नवंबर से फरवरी तक रहता है। ये शहर घूमने के लिए सबसे अच्छा टाइम माना जाता है. इन महीनों के दौरान, यहां का टेम्परेचर 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।